तहसील कार्यालय बसना में कर्मचारियों के कार्य विभाजन का आदेश जारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : तहसील कार्यालय बसना में कार्यों के सुचारू संचालन के लिए कर्मचारियों के मध्य कार्य विभाजन का आदेश जारी किया गया है। तहसीलदार बसना ममता ठाकुर ने जारी आदेश में तहसील कार्यालय के तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को विभिन्न शाखाओं में नवीन कार्य सौंपे हैं। जिसमें श्री मुकेश कुमार तिवारी (सहायक ग्रेड-3) को नायब नाजिर शाखा में कार्य यथावत रखा गया है। वहीं, श्री जयनारायण भोई (सहायक ग्रेड-3) को सूचना का अधिकार, शिकायत शाखा, आवक-जावक और वन अधिकार से जुड़े कार्य सौंपे गए हैं।
श्रीमती रीना पाण्डेय (सहायक ग्रेड-3) को डब्ल्यूबी शाखा और दाण्डिक शाखा के साथ-साथ कानूनगो शाखा और प्रतिलिपि शाखा के कार्य भी देखना होगा। श्री उत्तरा कुमार चौहान (सहायक ग्रेड-3) को वाचक, नायब तहसीलदार बसना और प्रतिलिपि शाखा, जन्म मृत्यु, सहायक डब्ल्यूबी एन का कार्य दिया गया है। सुश्री चित्रांगना साहू को सहायक वाचक तहसीलदार एवं श्रीमती इंदिरा चौहान को न्यायालय तहसीलदार बसना का कार्य यथावत सौंपा गया है। इसके अलावा श्रीमती मालती रात्रे सहायक ग्रेड-3 को वाचक नायब तहसीलदार बसना, श्रीमती नंदिनी ध्रुव राजस्व भृत्य को माल जमादार और श्री रामायण निषाद राजस्व भृत्य को सहायक माल जमादार की नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
Leave A Comment