ब्रेकिंग न्यूज़

स्वीप नोडल प्रोफेसर एवं कैम्पस एम्बेसडर की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : स्वीप कार्ययोजना के तहत जिले के महाविद्यालयों में नियुक्त नोडल अधिकारी प्रोफेसर एवं कैम्पस एम्बेसडर की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में 13 नवम्बर 2024 को किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के कार्य में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने तथा अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करने की अपील की तथा उन्हे शपथ भी दिलायी। ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत जिले के सभी मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति का कार्य 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक किया जा रहा है। 

इस संबंध में महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले 18 वर्ष के नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए महाविद्यालय में नियुक्त स्वीप नोडल प्रोफेसर एवं कैम्पस एम्बेसडर को कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री रणबीर शर्मा ने अपनी संबोधन में कहा कि महाविद्यालय में सक्रिय एवं विशेष योग्यता रखने वाले विद्यार्थियों को ही कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। वे नोडल अधिकारी के साथ मिलकर निर्वाचन की इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभाते हुये अन्य छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की उपलब्ध सुविधा एवं प्रक्रिया की जानकारी दें तथा 18 वर्ष के शतप्रतिशत नये छात्र-छात्राओं को फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें। उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल अधिकारी एवं कैम्पस एम्बेसडर को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने कार्ययोजना तैयार कर महाविद्यालय में सभी नये मतदाताओं से वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से फार्म-6 भराने के लिए निर्देशित किया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार झा ने आयोग के स्वीप कार्यक्रम निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं फार्म-6, 7 एवं 8 के संबंध में सविस्तार बताया। निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष कुमार नामदेव ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में तथा लवकुश चंद्राकर ने वोटर हेल्पलाईन एप के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी उमेश लहरी, नायब तहसीलदार सहित नोडल प्रोफसर एवं कैम्पस एम्बेसडर छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook