सूरजपुर : जिला कार्यालय में आगामी मानसून 2020 हेतु प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए की गई कंट्रोल रूम की स्थापना
सूरजपुर 02 जून : अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ शासन राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, रायपुर के निर्देशानुसार आगामी मानसून 2020 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए जिला मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय सूरजपुर में आगामी आदेश पर्यन्त तक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं। कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 07775-266116 है। इसके नोडल अधिकारी एवं दल प्रभारी श्री वहीदुर्रहमान डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर को बनाया गया हैं। जिनका संपर्क नम्बर 7987001223 है।
कंट्रोल रूम में कार्यो के संचालन हेतु श्री शितलेश कुमार ठाकुर, सहा0 ग्रेड-3 उ.मा.वि. डुमरिया, श्री मोतीलाल राजवाड़े भृत्य शा.मा. शाला गिरवरगंज, समय प्रातः 4ः00 से प्रातः के 10ः00 बजे तक इसी प्रकार श्री सुखदेव यादव, सहा0 ग्रेड-3, शा. हाईस्कुल भुनेश्वरपुर, श्री विरेन्द्र राम, भृत्य कार्यालय कार्यपालन अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सूरजपुर, प्रातः के 10ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक, श्री संजीव कुमार यादव, सहा0 ग्रेड-3 शा.उ.मा.वि. बसदेई, श्री अनन्त कुमार ठाकुर, भृत्य, शा.उ.मा.वि. गिरवरगंज, संलग्न जिला कार्यालय सूरजपुर, सायं 4ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक, श्री विरेन्द्र कुमार सिंह, सहा० ग्रेड-3, शा.उ.मा.वि. बसदेई, श्री अनिल कुमार रायल, भृत्य, शासकीय हाई स्कूल पटना रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 4ः00 बजे तक इत्यादी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। स्थापित कंट्रोल रूम अवकाश के दिनों में भी 24 घंटा कार्य करेगा।
Leave A Comment