जनजातीय गौरव दिवस पर उत्कृष्ट समाजसेवियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सम्मान हेतु आवेदन आमंत्रित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिले में निवासरत जनजातीय समुदाय के बच्चों, महिलाओं और समाज के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले समाजसेवियों और स्वयंसेवी संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सहायक आयुक्त ने बताया कि शिक्षा, संस्कृति, आर्थिक विकास, सामाजिक कल्याण, कला, साहित्य, खेलकूद, पर्यावरण, रोजगार आदि किसी भी क्षेत्र में योगदान देने वाले इच्छुक समाजसेवी या संस्थाएं अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और संक्षिप्त कार्यविवरण (सॉफ्टकॉपी या हार्डकॉपी) के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2024, दोपहर 3 बजे तक है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आदिवासी विकास विभाग महासमुंद से सम्पर्क कर सकते है।
Leave A Comment