जशपुरनगर : क्वारंेटाईन सेंटर में 4111 श्रमिकों को रखा गया है , पुरूष 3456 एवं 655 महिलाएं शामिल है
जशपुरनगर 02 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जषपुर जिले में विभिन्न विकासखंडों में लगभग 695 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटर में लगभग 4111 श्रमिकों, मजदूरों यात्रियों को रखा गया है। जिसमें पुरूषों की संख्या 3456 एवं महिलाओं की संख्य 655 शामिल है। इनमें जशपुर विकासखंड के 58 क्वारेंटाईन सेंटर में 470 लोगों को रखा गया हैं। इसी प्रकार मनोरा के 57 क्वारेंटाईन सेंटर में 279 लोगों को, दुलदुला विकासखंड के 90 क्वारेंटाईन सेंटर में 465 लोगों को, कुनकुरी विकासखंड के 153 क्वांरेंटाईन सेंटर में 498 लोगों को, फरसाबहार विकासखंड के 54 क्वारेंटाईन सेंटर में 1132 लोगों को कासंाबेल विकासखंड के 52 क्वारेंटाईन सेंटर में 434 लोगों को, पत्थलगांव विकासखंड के 128 क्वारेंटाईन सेंटर में 395 लोगों को एवं बगीचा विकासखंड के 103 क्वारेंटाईन सेंटर में 437 लोगों को रखा गया है।
कलेक्टर श्री कावरे के निर्देश पर एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं निंग कराई जा रही है। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जा रहा है। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा उनकी सतत् निगरानी की जा रही है।
Leave A Comment