महिला बाल विकास मंत्री के मुख्य आतिथ्य में होगा राज्योत्सव कार्यक्रम
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2024 के अवसर पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 05 नवम्बर दोपहर 01 बजे से महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की मुख्य आतिथ्य में राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में विशिष्ट आतिथ्य के रूप में सामरी विधायक श्रीमती उधेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती राधा देवी सिंहदेव, जनपद अध्यक्ष बलरामपुर श्री विनय पैकरा तथा नगर पालिका परिषद बलरामपुर की अध्यक्ष श्रीमती सुन्दरमनी मिंज शामिल होंगे।
Leave A Comment