ब्रेकिंग न्यूज़

जरहाडीह में की गई नशा मुक्ति की पहल छात्रों ने रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के हायर सेकेंडरी स्कूल जरहाडीह में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और आमजनों को नशे दूर रहने तथा उसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
 
साथ ही नशे से बचने और अपने आस-पास के लोगों को भी नशे के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ भी दिलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर आस-पास के ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी बताया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री चन्द्रमा यादव, विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षा, आबकारी एवं चाईल्ड लाईन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित नशा मुक्ति केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook