ब्रेकिंग न्यूज़

जिले के विकासखंडों में हुआ मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : मद्यपान और अन्य मादक द्रव्यों के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु जिले के सभी विकासखंडों में विगत 02 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रचार मध्यमों के ज़रिए अभियान चलाया गया। ज़िला और समाज कल्याण विभाग द्वारा महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 30 ग्राम पंचायतों में नवीन भारत माता वाहिनी का गठन किया गया और जनपद स्तर पर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
 
इसके साथ ही आईटीआई सरायपाली, चन्द्रपाल डडसेना स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरा सहित अन्य शिक्षण संस्थानों एवं जनपद पंचायतों में नशामुक्ति अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत, नशामुक्ति के पक्ष में जनसमर्थन बढ़ाने के लिए रैली, संकल्प सभा, शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही फ्लैक्स, होर्डिंग और ब्रोशर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook