पंचायत आम निर्वाचन 2024: रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने निर्वाचन कृत्यों के निर्वहन के लिए रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के संपूर्ण क्षेत्र के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं रिटर्निंग अधिकारी होंगी, जबकि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
इसी प्रकार, तहसील बैकुण्ठपुर के लिए तहसीलदार बैकुण्ठपुर रिटर्निंग अधिकारी होंगे और जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। तहसील सोनहत के लिए तहसीलदार सोनहत को रिटर्निंग अधिकारी और जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
तहसील बचरा-पोड़ी के सम्मिलित क्षेत्र के लिए तहसीलदार बचरा-पोड़ी को रिटर्निंग अधिकारी तथा अधीक्षक भू-अभिलेख, जिला कोरिया को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति का उद्देश्य पंचायत चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू ढंग से संपन्न कराना है।
Leave A Comment