ब्रेकिंग न्यूज़

रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में किया गया विश्व खाद्य दिवस का आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : रविन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में आज विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम "बेहतर जीवन और भविष्य के भोजन का अधिकार" पर आधारित इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों के बीच एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया, जिससे कार्यक्रम और भी मनोरंजक बन गया।
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर ने की, जिन्होंने छात्रों को समझाया कि अपनी बातों को मजबूत बनाने के लिए आंकड़ों का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए। उनकी प्रेरणादायक बातें कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहीं। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. साक्षी बाजाज द्वारा किया गया। उन्होंने कविता के माध्यम से छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य प्रमुख शिक्षकगण, जैसे डॉ. टी.डी. साहू, डॉ. यू.के. ध्रुव, श्रीमती कुंती बंजारे, डॉ. हेमलता निराला, डॉ. नूतन सिंह और डॉ. सरिता शर्मा भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook