कलेक्टर ने शिक्षा,आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग और खेल विभाग की ली मासिक समीक्षा बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अपार आईडी कार्य को शीघ्र करें पूर्णः- कलेक्टर
जिला शिक्षा अधिकारी व मिशन समन्वयक अपार आईडी प्रोग्रेस की करें रेगुलर मॉनिटरिंग
पीएम श्री स्कूल का अनिवार्य रूप से करें भौतिक निरीक्षण
कॉलेज ग्राउंड सूरजपुर में प्रस्तावित सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक को योजनाबद्ध तरीके से शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश
सूरजपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग और खेल विभाग की मासिक समीक्षा बैठक ली। जिसमें कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को अपार आईडी को लेकर विशेष फोकस करने की बात कही तथा जिला शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अपार आईडी के लिए लगने वांछित दस्तावेजों, जिन विद्यार्थियों के पास नहीं है उन्हे शीघ्र अपडेट कराकर शत प्रतिशत अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाए ताकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 के तहत विद्यार्थियों के समग्र विकास और शैक्षिक प्रगति को ट्रैक करने के साथ ही एक राष्ट्र एक छात्र आईडी की परिकल्पना को मूर्त रूप प्रदान किये जा सके ।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक को विकासखंड, संकुल और शाला स्तर पर प्रक्रिया की सतत निगरानी के निर्देश दिये। इसके साथ ही ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को अपने क्षेत्र के पीएम श्री स्कूल के अनिवार्य रूप से साप्ताहिक भौतिक निरीक्षण के निर्देश दिये। इसके साथ ही बैठक में जाति-निवास प्रमाण पत्र व उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के सम्बंध में में भी विस्तृत चर्चा की गई।
खेल विभाग से चर्चा में कॉलेज ग्राउण्ड सूरजपुर में प्रस्तावित सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक (4 लेन) पर जानकारी ली गई। जिसके प्रस्ताव के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही योजनाबद्ध तरीके से इसे शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश खेल अधिकारी को दिये गये। इसके साथ ही खेलो इंडिया योजना के तहत सूरजपुर के ग्राम पंचायत हर्राटिकरा में ’’खेलो इंडिया लघु केन्द्र फुटबॉल खेल प्रशिक्षण’’ संचालन पर चर्चा की गई । जहां वर्तमान में चयन ट्रॉयल के माध्यम से चयनित 19 बालिका व 20 बालक सहित कुल 39 खिलाड़ी निःशुल्क फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग से चर्चा के दौरान कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के स्वीकृत कार्याे की जानकारी, आदिवासी कन्या परिसर, आदिवासी सांस्कृतिक दलों की सहायता तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन भुगतान पर चर्चा की गई। इसके साथ ही बैठक में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के विषयों में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री ललित राम पटेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्री संकल्प साहू, खेल अधिकारी श्रीमती आरती सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment