ब्रेकिंग न्यूज़

अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी

 

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जागव बोटरः नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम

नगर पंचायत पटना में बनाए गए हैं 15 वार्ड
 
3 हजार 800 से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
 
23 अक्टूबर से दावा आपत्ति प्राप्त की जाएगी, 29 अक्टूबर को होगा निराकरण
 
कोरिया : आज अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम ने कलेक्टरेट सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि नगरीय निकाय के तहत नगर पंचायत पटना की निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर 2024 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बैकुण्ठपुर के कार्यालय में तथा तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पटना के कार्यालय एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पंचायत पटना के कार्यालय में चस्पा किया गया है। जिसकी दावा आपत्ति का अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 तक है। नगर पंचायत पटना में 15 वार्ड बनाये गए है।
 
जिसमें मतदाताओं की संख्या 3 हजार 802 होगी। 23 अक्टूबर से दोपहर 3 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा, जिसका निराकरण की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। जबकि प्ररूप क-1 में निराकरण की अंतिम तिथि 8 नवम्बर है। इस दौरान ऐसे मतदाता जिनका नाम विधानसभा की मतदाता सूची में है किन्तु नगर पंचायत पटना की मतदाता सूची में नही है, उन मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए प्ररूप ‘‘क‘‘ में तथा जिन मतदाताओं का नाम विधानसभा एवं नगरीय निकाय की मतगणना सूची में नहीं है। उनका नाम जोडनें के लिए प्ररूप क-1 में आवेदन लिया जाएगा। नगर पंचायत पटना के लिए प्रकाशित निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 22 नवम्बर 2024 को निर्धारित किया गया है।

नगर पंचायत पटना का आम निर्वाचन 2024 कराये जाने के लिए तैयार की जाने वाली मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने या संशोधन कराये जाने के लिए ‘‘जागव वोटर‘‘ जाबो कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। श्रीमती अंकिता सोम ने इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत  आम निर्वाचन के बारे में जानकारी साझा की।  निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर 2024 से 4 नवम्बर तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बैकुण्ठपुर, सोनहत एवं बचरापोंड़ी, कार्यालय जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, सोनहत तथा कार्यालय ग्राम पंचायत के सूचना पटल में प्रकाशित होगा।

त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन  के आम निर्वाचन 2024 के लिए निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने काटने एवं हटाने की कार्यवाही 04 नवम्बर तक किया जाएगा। प्रारूप क-1 में प्राप्त आवेदन पत्र के निराकरण की अंतिम तिथि 14 नवम्बर निर्धारित किया गया है।त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए 24 अक्टूगर 2024 के प्रकाशित निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन दिनांक 29 नवम्बर निर्धारित हैै।

निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाने के लिए ‘जागव वोटर‘ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मतदाताओं से आग्रह किया जा रहा है कि वे समय पर अपने नाम दर्ज कराएं और किसी भी त्रुटि को सही कराएं। इस प्रक्रिया की देखरेख के लिए नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। श्रीमती सोम ने जनता से अपील की है कि वे इस अभियान का लाभ उठाएं और सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में सही रूप से शामिल हो, ताकि वे आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook