ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर की सर्पदंश जैसी घटनाओं में त्वरित और सही कदम उठाने अपील

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

झाड़-फूंक, बैंगा, या झोलाछाप चिकित्सकों के चक्कर में न पड़ें
 
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिले के विकासखंड साजा में सर्पदंश से दो भाइयों की मृत्यु पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इस गंभीर घटना के बाद उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि सर्पदंश जैसी घटनाओं में त्वरित और सही कदम उठाने की आवश्यकता होती है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सर्पदंश की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर उपचार कराना चाहिए। उन्होंने लोगों को सचेत किया कि वे झाड़-फूंक, बैंगा, या झोलाछाप चिकित्सकों के चक्कर में न पड़ें, क्योंकि ये अंधविश्वास जानलेवा साबित हो सकते हैं।
 
सही और वैज्ञानिक उपचार ही सर्पदंश के मामलों में जीवन बचा सकता है। इसके साथ ही, उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी हमेशा उपलब्ध रहें। उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि ऐसी आकस्मिक परिस्थितियों में लोग आसानी से और समय पर इलाज प्राप्त कर सकें।
 
कलेक्टर ने इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व पर जोर दिया और जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति में जल्द से जल्द चिकित्सकीय सहायता लें और अंधविश्वास से दूर रहें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook