न्यायिक प्रक्रिया को अधिक सुलभ और सुव्यवस्थित करने नालसा लीगल सर्विस मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 जारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार नालसा लीगल सर्विस मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के प्रयोजन से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाना है। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत वर्मन के द्वारा सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि आमजनों को नालसा लीगल सर्विस मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी प्रदान करने के लिए उपयुक्त स्थल का चयन कर टेम्पलेट लगाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही उन्होंने आमजनों को मुफ्त कानूनी सहायता के लिए जारी टोल फ्री नम्बर 15100 का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करने को कहा है।
Leave A Comment