निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित तहसीलदार, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले के 09 नगर पंचायतों के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर 2024 को किया जाकर प्रपत्र क, क-1, ख एवं प्रपत्र ग में दावा आपत्ति लेने का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। प्रपत्र क, ख एवं ग में दावें/आपत्तियां प्राधिकृत कर्मचारी को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 दोपहर 3 बजे तक तथा प्रपत्र क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम 04 नवम्बर 2024 तक निर्धारित है।
विधानसभा निर्वाचन की मतदाता सूची (अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024) के आधार पर नगर पंचायत बेरला, कुसमी, भिंभौरी, दाढ़ी, नवागढ़, साजा, थानखम्हरिया, देवकर एवं परपोड़ी की वार्डवार मतदाता सूची तैयार की गई है। जिसका प्रारंभिक प्रकाशन कार्यालय, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नगर पंचायत में किया जायेगा। दावा आपत्ति लेने के लिए प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त किये गये है, जो नगर पंचायत कार्यालय, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में कार्यालयीन समय पर निर्वाचक नामावली एवं प्रपत्रों के साथ दावा आपत्ति लेने हेतु उपस्थित रहेंगे।
दावा आपत्ति लेने का कार्य अवकाश दिवस शनिवार, रविवार को भी किया जायेगा। नगरीय निकाय के मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए वही मतदाता निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेज एवं फोटो के साथ आवेदन कर सकते है जिनका नाम विधानसभा की मतदाता सूची में दर्ज हो तथा 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया हो। इसके अतिरिक्त संशोधन अथवा विलोपन के लिए निर्धारित प्रपत्र दस्तावेज के साथ भरे जा सकते है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली तैयार करने के इस कार्य में मतदाताओं से सहयोग की अपील की।
Leave A Comment