ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : वेक्टर जनित रोग नियंत्रण हेतु प्रारंभ किया गया डी.डी.टी. छिडकाव

सूरजपुर 01 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वेक्टर जनित रोग के नियंत्रण के लिये डी.डी.टी. छिडकाव जिले में 01 जून से प्रारंभ किया गया है जिले के 2 ए.पी.आई. से ऊपर वाले विकासखण्ड ओडगी, प्रतापपुर एवं प्रेमनगर में 2 चरणों में डी.डी.टी. छिडकाव किया जायेगा नोवेल कोरोना वायरस (ब्वअपक.19) के रोकथाम एवं बचाव को देखते हुए छिडकाव टीम को प्रशिक्षित करने के बाद साबुन, सेनेटाईजर, मास्क देने के उपरांत शोशल डिस्टेंश आदि का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस.सिंह ने लोगो से आग्रह किया है कि लोग अपने घरों के अंदर डी.डी.टी. छिडकाव अवश्य करवायें, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. अजय मरकाम ने बताया कि छिडकाव हेतु सभी विकासखण्डों को पर्याप्त मात्रा में डी.डी.टी. पाऊडर उपलब्ध कराया गया है।


01 जून से जिले के सभी विकासखण्डों में मलेरिया रोधी माह जून 2020 मनाया जायेगा जिले एवं विकासखण्ड स्तर पर मलेरिया माह जून तथा मलेरिया उन्मूलन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिसमें बुखार के मरीजों का त्क्ज् कीट से जांच कर पाॅजिटिव मरीज को मलेरिया का पूर्ण उपचार किया जायेगा। उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर आर.एच.ओ. महिला/पुरूष तथा पारा स्तर पर मितानिनों द्वारा मलेरिया एवं डेंगू से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलायी जा रही है। मलेरिया के मच्छर स्वच्छ और स्थिर जल निकायों में पनपते हैं। अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दें, पानी जमा होने वाले श्रोतों को नष्ट करें, जमा हुए पानी में जला हुआ मोबिल आॅयल अथवा मिट्टी का तेल डालें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook