17 अक्टूबर से कौशल प्रशिक्षण पखवाड़ा का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीण युवाओं को मिलेगा विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण
कोरिया : अपर कलेक्टर एवं सह नोडल अधिकारी कौशल विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार कौशल विकास योजनाओं तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, नल-जल मित्र कार्यक्रम , आजीविका विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण में सहायक इलेक्ट्रीशियन, ऑप्टिकल फाइबर स्प्लिसर, ब्यूटीपार्लर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, मछली बीज उत्पादक, मेसन जनरल, सोलर पंप तकनीशियन, प्रसंस्कृत खाद्य उद्यमी, डेयरी किसान/उद्यमी,
स्व-रोज़गार दर्जी, चार पहिया तकनीशियन आदि का विषयों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। जानकारी के मुताबिक 17 अक्टूबर को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज, सलका एवं 25 अक्टूबर को शासकीय कालेज पटना, कौशल प्रशिक्षण का आयोजित किया जाएगा। इसी तरह विकासखण्ड सोनहत में 21 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई कटगोड़ी एवं 23 अक्टूबर को सोनहत के सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा।
Leave A Comment