ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्ट्रेट सभा में ली गई शांति समिति की बैठक आपसी सहयोग व सामंजस्य से जिले में शांति व्यवस्था स्थापित करने की कि गई अपील

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जिला प्रशासन व पुलिस बल ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च
 
सूरजपुर : जिला संयुक्त कार्यालय के कलेक्ट्रेट सभा में आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री रोहित व्यास व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक रखी गई थी। जिसमें जिले में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए समिति के सदस्य व विभिन्न सामाजिक संगठनों  के प्रतिनिधियों के साथ परस्पर चर्चा की गई। जिसमें आपसी  सहयोग व सामंजस्य से जिले में शांति व्यवस्था को स्थापित करने की बात कही गई । ऐसी कोई भी घटना जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित होती है, उस पर विधिवत कार्यवाही करने की बात कही गई। इसके साथ ही उपस्थित जनों से तथा जिले वासियों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।

इस अवसर पर उपस्थित जनों द्वारा उनके सुझाव भी दिए गये। प्रशासनिक अधिकारियों ने सुझाव को नोट करते हुए उन पर अमल करने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही  जिले में शांति व्यवस्था स्थापित रहे इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस बल ने शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook