ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्ग : घर पर नकली नोट छापकर मार्केट में खपाने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, OLX यूजर रहते थे निशाने पर

 दुर्ग पुलिस ने नकली नोट छापने व उससे सौदा करने के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी अनुसार आरोपी अहमद नगर वार्ड 22, कैंप-2 निवासी सलमान अंसारी अपने घर में नकली नोट छापता था और उस नकली नोट को मार्केट में खपाता था. आरोपी ने नोट छापने का तरीका एक टीवी सीरियल देखकर अपनाया था. 


इस मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब एक शख्स ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया आरोपी सलमान अंसारी उन लोगों को अपना शिकार बनाता था जो ओएलएक्स पर विज्ञापन देते थे. ऐसा ही एक विज्ञापन सेक्टर-2 निवासी इंजानियरिंग की छात्रा ने अपने मोबाइल को बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन दिया था आरोपी ने छात्रा से संपर्क करके उसे नकली नोट थमाकर मोबाइल फोन खरीद लिया छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस से की. भिलाई नगर के थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी सलमान ने बताया कि उसने हैदराबाद में टीवी चैनल में नकली नोट कैसे बनाते हैं देखा था. इसके बाद वो घर पर कलर प्रिंटर्स लाया, उसमें असली नोट को स्कैन कर 500 नोट की हुबहू प्रिंट निकालने लगा. इस रकम का उपयोग वो ओएलएक्स एप पर विज्ञापन से हुए सौदे में करता था. 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook