ब्रेकिंग न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस वृद्धजनों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : आज अंतरराष्ट्रीय वृद्धाजन दिवस के अवसर पर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में वृद्धजनों की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर वृद्धजनों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए पौष्टिक खाना, अच्छी नींद लेना, सक्रिय रहना, धूम्रपान न करना, तंबाकू और शराब का सेवन ना करना, नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराते रहने तथा नियमित दिनचर्या में प्राणायाम योगा को शामिल करने की सलाह दी गई।

अंतरराष्ट्रीय वृद्धाजन दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी/स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र तक आने में असमर्थ वृद्धजनो के घरों में ही जा कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर आवष्यक दवाई एवं सलाह दी गई और जिन वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनका आयुष्मान कार्ड बनाया गया। उन्हे नियमित दिनचर्या में प्राणायाम योगा को शामिल करने समझाइश दी गई। वृद्धावस्था से जुड़ी स्वास्थ्य समस्या होने पर अपने डॉक्टर से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने को कहा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook