ब्रेकिंग न्यूज़

कृषि महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा ‘‘स्वछता ही सेवा‘‘ अभियान के तहत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला ढोलिया का किया भ्रमण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : रेवेन्द्र सिंह वर्मा, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया, बेमेतरा के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम ढोलिया के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति स्कूल के छात्र-छात्राओं को परिसर की साफ-सफाई करके, कहानी तथा नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर ने अपने उदबोधन में स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि ‘‘ स्वच्छ शरीर मे ही स्वच्छ मस्तिष्क का विकास होता है‘‘।
 
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. साक्षी बजाज ने सभी विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाते हुए कार्यक्रम के महत्व को बताया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के स्वयंसेवकों, प्राध्यापकों तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook