ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने किया भिंभौरी में नवीन तहसील कार्यालय भवन का निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

नया तहसील कार्यालय क्षेत्र के निवासियों को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा।
 
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज भिंभौरी में नवीन तहसील कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम बेरला सुश्री पिंकी मनहर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई और तहसीलदार भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने भवन निर्माण की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
 
उन्होंने भवन की गुणवत्ता और कार्य की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यालय के कार्यप्रणाली और सुविधाओं की भी जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि भवन आम जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि नया तहसील कार्यालय क्षेत्र के निवासियों को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा।
 
इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी और क्षेत्र की विकास योजनाओं पर चर्चा की। कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए और नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए ताकि परियोजना समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी हो सके।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook