ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना का निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

मरीजो से इलाज के सम्बंध में ली जानकारी
 
डिजिटल एक्स-रे मशीन को तत्काल चालू करें - कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी
 
कोरिया : आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया तथा स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने डिजिटल एक्स-रे मशीन को तत्काल चालू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना में महिला एवं पुरुष वार्ड, प्रसव कक्ष, ओपीडी, लैब कक्ष, एक्स-रे कक्ष का निरीक्षण किया तथा मरीजों से इलाज के संबंध में जानकारी प्राप्त की, दवाई, टेस्ट, डॉक्टर की उपस्थिति के सम्बंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता देखी। दवाओं की उपलब्धता और उपकरणों की स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केन्द्र में सभी आवश्यक सुविधाएं और सेवाएं सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आए गर्भवती माताओं से उनकी स्वास्थ्य तथा आंगनबाड़ी केन्द्र में मिलने वाले पूरक पोषण आहार के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी को परिसर में साफ-सफाई तथा शौचालय व वार्डों की सफाई नियमित करने निर्देष दिए। मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी। उन्होंने मेन्यू के अनुसार मरीज़ो को समय पर भोजन, नाश्ता उपलब्ध कराएं के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवंत सिंह, डीपीएम श्री अशरफ अंसारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook