ब्रेकिंग न्यूज़

जनदर्शन में आवेदको ने कलेक्टर के समक्ष रखी मांग एवं समस्याएं

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरज कुमार को मिला तत्काल भूमि से संबंधित दस्तावेज का नकल
 
कोरिया : संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित जन दर्शन में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के समक्ष 115 आवेदकों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर विभिन्न विभागों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों को प्राप्त आवेदनों को परीक्षण कर निराकरण योग्य आवेदनों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।

आवेदन पर तत्काल प्राप्त हुआ नकल

जनचौपाल में ग्राम चिरगुड़ा के श्री सूरज कुमार के द्वारा नकल हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। उनके आवेदन को कलेक्टर श्री चंदन त्रिपाठी ने तत्काल निराकरण करते हुए आवेदक को नकल प्रदाय किया गया। ग्राम कसरा के होलसाय ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि दो वर्ष से बैंक खाते में जमा नहीं होने का आवेदन प्रस्तुत किया था। चूंकि श्री होलसाय का बैंक खाता बंद हो गया था जिससे तत्काल चालू कराया गया। अब उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन व अन्य सुविधा का लाभ मिलेगा।
 
जनदर्शन में कलेक्टर ने सभी आवेदनों पर गंभीरता से समीक्षा करते हुए, संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों का जल्द निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में मुख्य रूप से राजस्व मामलों, पेंशन, वन अधिकारी, मजदूरी भुगतान, सहित अन्य मामलों से संबंधित 115 आवेदन प्राप्त हुए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook