ब्रेकिंग न्यूज़

फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण हेतु आवेदन आमंत्रित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार जिले के विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत के 78 मतदान केन्द्र एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 बैकुण्ठपुर के 228 मतदान केन्द्र कुल 306 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची मुद्रण पी.डी.एफ निर्माण कार्य एवं फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण, बीएलओ वर्किंग कॉपी मुद्रण का कार्य हेतु इच्छुक एवं योग्य फर्मों से निविदा आमंत्रित की जाती है। निविदा प्रारूप एवं निविदा की विस्तृत शर्ते, निविदा प्रपत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है।
 
अथवा जिले की वेबसाईट www.korea.gov.in से भी डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। पूर्णतया भरे हुए निविदा प्रपत्र कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में 16 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक सील बन्द निविदायें कक्ष क्रमांक 81 सामान्य निर्वाचन शाखा जमा कर सकते है। 16 अक्टूबर सायं 4 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष गठित समिति द्वारा निविदा खोली जायेगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook