ब्रेकिंग न्यूज़

वयोवृद्ध व्यक्तियों के जांच हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं आयुष्मान पखवाड़ा का हुआ आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

3149 को स्वास्थ्य लाभ एवं 89 व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया
 
महासमुंद : राष्ट्रीय वयोवृद्ध स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के आदेशानुसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया के निर्देशन, में आज जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्र में वयोवृद्ध व्यक्तियों के जांच के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं आयुष्मान पखवाडा का आयोजन किया गया। उक्त जांच शिविर का आयोजन जिले के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय महासमुन्द, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर में किया गया।
 
जिसमें वयोवृद्ध व्यक्तियों एवं बुजुर्गों का चिकित्सकीय जांच, परीक्षण एवं उपचार चिकित्सा अधिकारी एवं विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किया गया। इस शिविर में मुख्यतः उच्च रक्तचाप, मधुमेह जांच, नेत्र जांच, दंत चिकित्सा एवं फिजियोथैरेपी चिकित्सा, बहरेपन की जांच एवं ईलाज प्रदाय किया गया।
 
वयोवृद्ध को मुख्यतः शारीरिक  क्रियाशीलता बनाए रखने के लिए व्यायाम करने, तंबाकू, शराब एवं किसी भी प्रकार की नशीली चीजां का सेवन न करने, पौष्टिक एवं ताजा आहार लेने, मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु पर्याप्त नींद लेने, प्राणायाम एवं मेडिटेशन करने हेतु जन जागरूकता प्रदान किया जा रहा है। उक्त शिविर में 3149 वयोवृद्ध व्यक्तियां को स्वास्थ्य लाभ एवं 89 वयोवृद्ध व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदाय किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू घृतलहरे के मार्गदर्शन व नोडल अधिकारी (एनपीएचसीई) डॉक्टर अनिरुद्ध सिंह कसार के सहयोग से किया गया। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook