ब्रेकिंग न्यूज़

पोषक तत्वों से युक्त फोर्टिफाइड चावल के लाभ के संबंध में हितग्राहियों को जानकारी दी गई।

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा :  राष्ट्रीय पोषण माह 2024 कार्यक्रम पूरे देश-प्रदेश में 01 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक विशेष पोषण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिला बेमेतरा के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया द्वारा अभिनव पहल करते हुए जिले के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों एवं हितग्राहियों (गर्भवती महिला, शिशुवती महिला एवं कुपोषित बच्चे) और महतारी वंदन तथा सुकन्या समृद्धि योजनांतर्गत खाता खुलवाने वाली समस्त हितग्राहियों के घरों में हर घर मुनगा, घर-घर मुनगा' अभियान के तहत् "सुपोषण वृक्ष" मुनगा (सहजन) के बीज, डालियों और पौधे वितरित किये गए तथा रोपण किया गया।

ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सहजन पौधे (मुनगा) की पत्तियों का उपयोग खिचड़ी, पराठा, रोटी, दाल, सब्जी आदि गर्म भोजन के रूप में हितग्राहियों को दिया जाता है। जिला बेमेतरा के समस्त परियोजनाओं के अंतर्गत ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता, कुपोषित बच्चों, एनीमिक / गर्भवती महिला तथा महतारी वंदन एवं सुकन्या समृद्धि योजन अंतर्गत हितग्राहियों द्वारा 37948 मुनगा (सहजन) पौधे का रोपण किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का सफल क्रियान्वयन हेतु सर्व संबंधित विभाग प्रमुख,छात्रावास / आश्रम अधीक्षक, उद्यानिकी विभाग, खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य
 
विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागों से समन्वय कर राष्ट्रीय पोषण माह 2024 जन आंदोलन पोर्टल में दैनिक गतिविधियों का एंट्री किया जा रहा है। जिसमें समस्त छात्रावास, स्कूल शिक्षा विभाग से सुपोषित आहार, कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन, विटामिन्स, स्वच्छता अंतर्गत हाथ धोएं 5 सूत्र के बारे बच्चों को जानकारी प्रदान कर प्रश्नोत्तरी आयोजित किया गया। खाद्य विभाग जिले में संचालित समस्त शास. उचित मूल्य की दुकानों से प्राप्त पोषक तत्वों से युक्त फोर्टिफाइड चावल (आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12) के लाभ के संबंध में हितग्राहियों को जानकारी दी गई।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook