जनपद पंचायत ओड़गी के मंगल भवन में दिव्यांग शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार आज जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जनपद पंचायत ओड़गी के मंगल भवन में किया गया। जिसमें दिव्यांगजनो के चिन्हांकन व परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र एव यूडीआईडी कार्ड बनाया गया साथ ही स्वास्थ्य शिविर में एनसीडी स्क्रीनिंग, सिकलेल, टीवी ,कुष्ठ तथा मोतियाबिंद सहित आयुष्मान नवीन कार्ड, मानशिक रोगी का पहचान किया गया। शिविर में कुल 252 हितग्राही का पंजीयन किया गया।
जिसमें से दिव्यांगता प्रमाण पत्र 96, यूडीआईडी कार्ड 24, एनसीडी स्क्रीनिंग-15, मानसिक रोगी-35, मोतियाबिंद मरीजो की संख्या-09, नाक, कान, गला-13, चर्म रोग-2, टीवी जाँच-15, सामान्य मरीजों की उपचार एवं निदान -47 का किया गया। इस दौरान जिला मेडिकल बोर्ड एवं मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों, अधिकारियों, समाज कल्याण के उप संचालक, सीईओ जनपद पंचायत ओड़गी, बीएमओ, एडीओ बीपीएम व ड्यूटी में लगाये गए चिकित्सक अधिकारी, कर्मचारी मितानिन कार्यक्रम के बीसी/एमटी सहित स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सभी उपस्थित रहे।
Leave A Comment