30 सितंबर तक आयोजित होगा आयुष्मान पखवाड़ा विभिन्न गतिविधियां होंगी आयोजित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राष्ट्रीय प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में 20 से 30 सितंबर 2024 के दौरान आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाना है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी जिसमें छूटे हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाएगा, आयुष्मान चौपाल, सभा का आयोजन, पंजीकृत चिकित्सालयों के माध्यम से बधाई समारोह का आयोजन, आयुष्मान भारत सवास्थ्य जांच शिविर आयुष्मान भारत साइकिल एवं बाइक रैली स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता स्वास्थ्य के लिए दौड़ इत्यादि गतिविधियां आयोजित होगी।
जिसमे 20 से 30 सितम्बर तक आपके द्वार आयुष्मान, 20 से 25 सितम्बर तक ग्राम पंचायतों में आयुष्मान चौपाल, सभा, 23 सितम्बर को आयुष्मान भारत सायकिल, बाईक रैली, 25 सितम्बर को बधाई समारोह का आयोजन, विकासखण्ड स्तर पर 25 से 30 सितम्बर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 27 सितम्बर को स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता होंगी।इस संबंध में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करें।
Leave A Comment