ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : क्वारंटाईन सेन्टरों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा सामान सप्लाई
बेमेतरा 30 मई : जिला बेमेतरा में बिहान के तहत गठित स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा क्वारंटाईन सेन्टरों में अब सूखा राशन ,भोजन व्यवस्था, पौष्टिक किट, दोना-पत्तल, साबुन, फिनाईल, सेनेटरी पैड, मास्क आदि की कुल राशि 19 लाख 28 हजार 940 रूपये की बिक्री की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त स्व-सहायता समूहों द्वारा सब्जी-भाजी, दुध, सुखा राशन आदि की निःशुल्क रूप से क्वारंटाईन सेन्टरों के लिए प्रदान किया जा रहा है। तथा महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा सहायता राशि भी क्वारंटाईन सेन्टरों के लिए दी गई है। अमलीडीह कंटेटमेंट जोन में डीजीपे एव ंबी.सी. सखी द्वारा महात्मा गांधी नरेगा, सामाजिक सुरक्षा एवं निराश्रित पेंशन योजना के तहत 18500 का ट्रांजेक्शन किया गया। एवं अमलीडीह कंटेटमेंट जोन में डिजिटल पेमेन्ट (डीजीपे) एव बैंक करेसपाण्डेंट (बी.सी.) सखी द्वारा आवश्यकतानुसार नगद भुगतान भी किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook