ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : जिले के क्वारंटाईन सेन्टरों में प्रवासी मजदूरों के लिए बेहतर व्यवस्था का किया जा रहा प्रयास

बेमेतरा 30 मई : जिले में ग्रामीण क्षेत्र में कुल 1026 क्वारंटाईन सेन्टरों में 25505 प्रवासी मजदूर ठहरे हुए है। प्रवासी मजदूरों की जाँच, खान-पान के अतिरिक्त एवं मनोरंजन की व्यवस्था की जा रही है। जिससे 14 दिनों के क्वारंटाईन काल को मजदूरों द्वारा सहज रूप व्यतीत किया जाना संभव हो तथा उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास हो। इसी कड़ी में जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव के प्रयास से जिले में क्वारंटाईन सेंटरों में पौधारोपण, पुस्तक पाठन, निरक्षर महिलाओं एवं बच्चों को पढ़ना -लिखना सिखाया जा रहा है। जिले में ग्राम पंचायतों द्वारा क्वारंटाईन सेन्टरों में पुस्तक मैग्जी़न की व्यवस्था की गई है। जिससे क्वारंटाईन सेन्टरों में पहुंचे मजदूरों का पुस्तक पाठन की कला विकसित हो। पौधारोपण गतिविधियां करवा कर उन्हें अपनें गांवों हराभरा करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। तथा क्वारेंटाइन सेंटर से जाने के पश्चात सभी प्रवासी मजदूरों को अपने घरों में पौधारोपण करने हेतु प्रेरित कर वन-धन की महत्ता से अवगत कराया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम मटका के क्वारंटाईन सेन्टर में नीम, आम, अशोक, अमरूद आदि वृक्षारोपण किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook