ब्रेकिंग न्यूज़

स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ थीम पर किया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आगामी 02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ‘‘स्वच्छ भारत मिशन दिवस’’ कार्यक्रम वृहद स्तर पर मनाया जाएगा।
 
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करना है। साथ ही अभियान में ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई के साथ मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन तथा स्वच्छाग्रही, सफाई मित्र के योगदान की सराहना, गत वर्ष स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत किये गये कार्यों, उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। 

‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला स्तर पर तिथि वार गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसके तहत् 19 सितम्बर 2024 को ग्राम पंचायत स्तर में जनपद पंचायत एवं शिक्षा विभाग के द्वारा ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्कूलों में शैक्षणिक सामूहिक प्रदर्शन, निबंध एवं वेस्ट-टू-आर्ट प्रतियोगिता, 20 सितम्बर को सफाई मित्र, स्वच्छाग्रही द्वारा डोर-टू-डोर स्वच्छता अभियान, जिला स्तर पर धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम, 21 सितम्बर को हाट-बाजारों की साफ-सफाई, 22
 
सितम्बर को सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई, 23 से 25 सितम्बर तक जागरूकता रैली, प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दूष्परिणामों पर चर्चा व कार्यशाला का आयोजन, 26 एवं 27 सितम्बर को जल स्त्रोतों की साफ-सफाई, स्वच्छ जल का महत्व एवं रख-रखाव हेतु जागरूकता, 28 एवं 30 सितम्बर से स्वच्छाग्रही एवं सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण, सुरक्षा किट का वितरण तथा 02 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित एवं ओडीएफ मॉडल ग्राम की घोषणा की जाएगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook