ब्रेकिंग न्यूज़

पीएम जनमन योजना : हितग्राहियों को लाभान्वित करने होगा शिविर का आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
 
बलरामपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति निवासरत ग्रामों में पीएम जनमन योजना के तहत् हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योनजाओं से परिचित कराने एवं छूटे हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से उन्मुखीकरण सह शिविर का आयोजन 19 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक विकासखण्डवार किया जाना है। शिविर के आयोजन के लिए कलेक्टर श्री एक्का ने जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील को नोडल तथा संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ को विकासखण्ड नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृ वंदना योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सिकलसेल की जांच एवं मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं आदि से संतृप्ति किया जाएगा।

इन ग्रामों में होगा शिविर का आयोजन

कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले के पीवीटीजी ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले के पीवीटीजी ग्रामों में शिविर के आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर के अंतर्गत विकासखण्ड कुसमी में 19 सितम्बर 2024 को ग्राम कुरडीह, 23 सितम्बर को ग्राम नवाडीहखुर्द, 26 सितम्बर को ग्राम जिगनिया, 30 सितम्बर को ग्राम हंसपुर एवं 02 अक्टूकर को ग्राम सोनपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
 
इसी प्रकार विकासखण्ड राजपुर में 20 सितम्बर को ग्राम उफिया, 23 सितम्बर को ग्राम सिधमा, 25 सितम्बर को ग्राम बघिमा, 27 सितम्बर को ग्राम पतरापारा, 01 अक्टूबर को ग्राम नरसिंहपुर तथा 02 अक्टूबर को ग्राम पहाड़खडुआ में शिविर आयोजित होगा। विकासखण्ड शंकरगढ़ में 19 सितम्बर को ग्राम जोकापाठ, 20 सितम्बर को ग्राम गम्हारडीह, 25 सितम्बर को ग्राम विनायकपुर, 26 सितम्बर को ग्राम भुवनेश्वरपुर, 01 अक्टूबर को ग्राम कोठली में शिविर आयोजित किया गया है।
 
विकासखण्ड बलरामपुर में 19 सितम्बर को ग्राम लिलौटी, 23 सितम्बर को ग्राम चिलमा, 28 सितम्बर को ग्राम सीतारामपुर तथा 01 अक्टूबर को ग्राम सरगवां में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook