ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : किसानों को न हों परेशानी, वास्तविक किसानों की आड़ में धान खपाने वालों से रहें सतर्क-कलेक्टर श्री दीपक सोनी

कलेक्टर ने धान खरीदी के अंतिम दिनों में समिति प्रभारियों की ली बैठक

सूरजपुर : आज संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं अपर कलेक्टर श्री एस एन मोटवानी की उपस्तिथि में धान खरीदी के अंतिम दिनों में खरीदी सुचारू रूप से करने धान खरीदी समितियों के प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर ने समिति प्रभारियों से धान खरीदी की जानकारी लेते हुए आवष्यक दिषा निर्देष देते हुए बताया कि धान खरीदी 15 फरवरी 2020 तक की जानी है, जिसमें अब कुछ दिन ही शेष हैं, अंतिम दिनों में कोचिये एवं बिचैलियें अत्यधिक सक्रिय हो जाते हैं, इस हेतु खरीदी केन्द्रों में नियुक्त किये गये विषेष माॅनिटर्स को सतत् निगरानी करने कहा साथ ही धान खरीदी केन्द्र के प्रभारियों को वास्तविक किसानों की आड़ में धान खपाने वालो से सतर्क रहने कहा। उन्होंने बताया कि वास्तविक किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो इसका ध्यान रखते हुए उनकी आड़ में धान खपाने वालों पर कार्यवाही किया जाना है, और इसके लिए कटाये जाने वाले टोकन का सत्यापन कराने पटवारियों को निर्देषित किया गया।

  इस दौरान कलेक्टर ने सभी समिति प्रभारियों के कार्यों की जानकारी लेते हुए समीक्षा की एवम् सतर्कता बरतते हुए कार्य करने कहा। समिति के माध्यम से जो किसान प्रोत्साहित होकर गोठानों में पैरादान कर रहें हैं उन्हें पुरस्कृत करने कहा ओर विशेष माॅनिटरों को किसानों को अधिक से अधिक मात्रा में गोठानो में पैरादान करने के लिए प्रोत्साहित करने निर्देश दिया, इसमें उन्होंने किसानों पर किसी प्रकार का दबाव ना बनाने कहा है। बैठक में खाद्य विभाग, जिला विपणन संघ, सहकारी संस्थाएं एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी व कर्मचारी तथा सभी धान खरीदी समितियों के प्रभारी एवं नियुक्त किए गए विशेष मॉनिटर्स  उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook