ब्रेकिंग न्यूज़

स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत 17 सितंबर को स्वच्छता दौड़ का आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मंगलवार, 17 सितंबर को स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ सुबह 8 बजे ज़िला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक से शुरू होगी और शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं बाज़ारों से होते हुए निकलेगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना है। स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत 17 सितंबर से हो रही है, जो महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों, स्वास्थ्य शिविर, आदि का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सफाई अभियान, जागरूकता रैलियां और अन्य स्वच्छता कार्यक्रम शामिल होंगे।

ज़िला प्रशासन ने नागरिकों से इस स्वच्छता दौड़ और अन्य स्वच्छता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है। अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता दौड़ के माध्यम से न केवल सफाई के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी, बल्कि नागरिकों में समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्कूलों और अन्य संस्थानों ने भी अपनी भागीदारी निभायेंगे। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। स्वच्छता दौड़ के साथ ही प्रशासन ने शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें और नियमित रूप से सफाई में सहयोग दें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook