ब्रेकिंग न्यूज़

खल्लारी में उल्लास नवभारत साक्षर भारत केंद्र का शुभारंभ

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : खल्लारी विकासखंड के  शासकीय प्राथमिक शाला में साक्षर भारत केंद्र का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के अध्यक्ष जगमोहन सिंह ठाकुर, संकुल समन्वयक रामाधीन यादव, प्रधान पाठक श्रीमती मंजू लता यादव, शिक्षक सौरभ गुप्ता, जन प्रतिनिधि गण, VT कु हर्षा ठाकुर, जयंती चक्रधारी  उपस्थित रहे।इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। साक्षर भारत केंद्र का उद्देश्य समाज में शिक्षा की अलख जगाना और लोगों को साक्षर बनाना है।

इस अवसर पर जगमोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि साक्षरता के बिना विकास संभव नहीं है और इस केंद्र के माध्यम से हम लोगों को साक्षर बनाने का प्रयास करेंगे। रामाधीन यादव ने कहा कि यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की कमी को दूर करने में मदद करेगा।इस केंद्र के शुभारंभ से खल्लारी और आसपास के क्षेत्रों में साक्षरता की नई किरण जगी है और लोगों को शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook