ब्रेकिंग न्यूज़

राजस्व सचिव श्री चंपावत ने की राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के लंबित मामलों की समीक्षा

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : राजस्व सचिव श्री अविनाश चंपावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के लंबित मामलों की समीक्षा की। बैठक में एनआईसी वीसी कक्ष से अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री उमेश कुमार साहू, और अधीक्षक भू अभिलेख श्री प्रमोद कुमार जुड़े थे।
 
राजस्व सचिव श्री चम्पावत ने अविवादित और विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, त्रुटि सुधार, डायवर्सन, असर्वेक्षित ग्रामों की जानकारी, नक्शा बटांकन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अविवादित नामांतरण के केस को समय सीमा पर पूरा करें, विवादित विभाजन के प्रकरण 6 माह से ज्यादा लंबित न हो। सीमांकन के प्रकरणों को भी जल्द से जल्द निपटाएं। नागरिक छोटे-छोटे त्रुटि के लिए भटकते रहते हैं। जल्द से जल्द निराकरण हो इसका ख्याल रखने कहा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook