14 एवं 17 सितंबर 2024 को बंद रहेंगे पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की दुकानें
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले मे ढोल ग्यारस त्योव्हार के उपलक्ष्य मे 14 सितंबर 2024 (शनिवार) एवं अन्नत चतुर्देशी 17 सितंबर 2024 (मंगलवार) के अवसर पर जिला बेमेतरा में स्थित समस्त स्थानीय निकायों में समस्त पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की दुकानें पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु आदेशित किया जाता है। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
Leave A Comment