जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा शिविर का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कारीगरों, उद्यमी एवं शिल्पकारों को दी गई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी
कोरिया : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत पटना पंचायत भवन में शिविर का आयोजन कर इच्छुक कारीगरों, शिल्पकारों एवं उद्यमी को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस शिविर में लगभग 200 हितग्राहियों ने भाग लिया।
ज्ञातव्य है कि भारत सरकार द्वारा परम्परागत कारीगरों एवं शिल्पकारों की विश्वकर्मा के रूप में पहचान कर उनका कौशल उन्नयन करने, उनकी योग्यता, क्षमता एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु आधुनिक औजार टूलकिट प्रदान करने, संपार्श्विक मुक्त ऋण प्रदान करने व उन्नति के लिए विभिन्न बाजारांे से जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रारंभ किया गया है।
Leave A Comment