विधायक श्री भूलन सिंह मरावी आंगनबाड़ी केंद्र त्रिपुरेश्वरपुर में हुये शामिल
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : वजन त्योहार 2024 का आयोजन परियोजना रामानुजनगर के आंगनबाड़ी केंद्र त्रिपुरेश्वरपुर में किया गया। जिसमे 0 से 6 वर्ष के बालक बालिकाओं का वजन ऊंचाई किया गया एवं गर्भवती, शिशुवती किशोरी बालिकाओं का एनिमिक जांच स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया वजन त्योहार 2024 के शुभारंभ में मुख्य अतिथि विधायक प्रेमनगर श्री भुलन सिंह मरावी, श्री जय प्रकाश, दीपक गुप्ता, सुमंत साहू, श्रीमती बीना गुप्ता, रामानुजनगर प्रशासनिक परियोजना अधिकारी श्रीमती भारती पटेल, सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती गंगोत्री देवी मानिकपुरी,ममता पर्शते, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका किशोरी बालिका महिलाएं उपस्थित थी
Leave A Comment