ब्रेकिंग न्यूज़

आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के लिए चलेगा अभियान

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : कोरिया जिले में आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता की अलग जगाने के लिए स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता थीम पर स्वच्छता ही सेवा का संकल्प लेकर व्यापक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का समापन 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के साथ होगा। इसके लिए कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रत्येक कोरिया वासी की जनभागीदारी नितांत आवश्यक है। इसके लिए सभी को जागरूक करने के साथ ही समेकित प्रयास से हम कोरिया को एक हरित कोरिया सुंदर कोरिया बनाएंगे।

जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 क़ा आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम अनुसार 17 सितम्बर को जिला स्तर पर तालाब, पर्यटन स्थल की वृहद स्तर पर सामुहिक श्रमदान से साफ-सफाई कार्यक्रम, 18 सितम्बर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में जहां कचरा एकत्र होता है ऐसे स्थलों का सामुहिक श्रमदान से सफाई कार्य, 19 सितम्बर को समस्त विद्यालय-महाविद्यालय की सामुहिक श्रमदान से सफाई कार्य का आयोजन, 20 सितम्बर को प्रत्येक विकासखण्ड से चिंहित 10 बड़े ग्राम पंचायत में श्रमदान एवं एक पेड़ मॉ के नाम अंतर्गत वृक्षारोपण का आयोजन, 21 सितम्बर को नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में स्वच्छता दौड़ का आयोजन, 22 सितम्बर को प्रेमाबाग मंदिर एवं परिसर की सामुहिक श्रमदान से साफ-सफाई, 23 सितम्बर को स्कूलों, महाविद्यालयों में स्वच्छता आधारित निबंध लेखन, पेटिंग, कविता लेखन, पोस्टर 
 
प्रतियोगिता तथा जीरो प्लास्टिक पर जिला स्तरीय आलेख का आयोजन, 24 सितम्बर को समस्त शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं का श्रमदान से सफाई कार्यक्रम का आयोजन, 25 सितम्बर को ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालय, सेग्रीगेशन शेड, नाडेप टेंक, तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु निर्मित सामुदायिक सोख्ता गड्ढा इत्यादि के आस-पास साफ-सफाई कार्य का आयोजन, 26 सितम्बर को मानव श्रृंखला रामानुज विद्यालय से कुमार चौक बैकुण्ठपुुर तक एवं स्वच्छता शपथ के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का आयोजन, 27 सितम्बर को विकासखण्ड स्तर
 
पर स्वास्थ्य शिविर एवं सिंगल विंडो शिविर का आयोजन जिससे स्वच्छाग्रही दीदीयों को एक ही स्थान पर शासन की योजनाओं से जोड़ा जाना, 28  सितम्बर को प्रत्येक ग्राम पंचायतों में स्वच्छता रैली का आयोजन एवं स्कूलों में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन, 29 सितम्बर को प्रत्येक ग्राम पंचायतों में मशाल रैली का आयोजन, 01 अक्टूबर को वेस्ट टू आर्ट तैयार कराना, स्वच्छता संबंधित क्वीज एवं छिबेट कराना तथा 02 अक्टूबर को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वेस्ट टू आर्ट का प्रदर्शनी, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समापन तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित की जायेगें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook