आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की होगी भर्ती
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवेदन 19 सितम्बर तक आमंत्रित
कोरिया : एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनहत के परियोजना अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना के अंतर्गत 04 रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों हेतु खुली भर्ती से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 19 सितम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
उन्होनें बताया कि में आगनबाडी कार्यकर्ता के रिक्त पदों की भर्ती ग्राम पंचायत नावाटोला के आंगनबाड़ी केन्द्र जोगीसरई, ग्राम पंचायत कचोहर के आंगनबाड़ी केन्द्र गौठानपारा, ग्राम पंचायत कछाड़ी के आंगनबाड़ी केन्द्र रेवला तथा ग्राम पंचायत सिंघोर के आंगनबाड़ी केन्द्र बांधपारा में रिक्त पदों की भर्ती होगी।
उक्त पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं। वे अपना आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय पर जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित अवधि तक भेज सकती हैं। नियुक्ति की विस्तृत शर्तों एवं अहर्ताओं के संबंध में परियोजना कार्यालय सोनहत के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
Leave A Comment