युवाओं को त्वरित रोजगार सहायता उपलब्ध कराने छत्तीसगढ़ रोजगार एप लाँच
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेशानुसार प्रदेश के युवाओं के हित में छत्तीगढ़ रोजगार एप्प विकसित किया गया है। जिसका उद्देश्य युवाओं को त्वरित रोजगार सहायता उपलब्ध कराना है। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प गूगल प्ले स्टोर एवं विभागीय वेबसाइट ई-रोजगार डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन पर उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ रोजगार एप की मदद से रोजगार सहायता हेतु पंजीयन एवं पूर्व पंजीयन के नवीनीकरण किया जा सकेगा।
सत्यापन आधार आधारित ओटीपी के माध्यम से किया जाएगा। इस एप के उपयोग से आवेदकों को भौतिक सत्यापन हेतु जिला रोजगार एवं स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आने की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदन के पंजीयन पत्र डाउनलोड करने तथा विभिन्न प्रकार के रिक्तियों की अद्यतन सूचना एवं जानकारी उपलब्ध होगी। साथ ही रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैंप की विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर से संपर्क किया जा सकता है।
Leave A Comment