ब्रेकिंग न्यूज़

 दुलदुला एवं कुनकुरी के लिए 18 जोनल अधिकारी नियुक्त
दोनों जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 31 को मतदान

जशपुरनगर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले में द्वितीय चरण के अंतर्गत 31 जनवरी को दुलदुला  एवं कुनकुरी जनपद क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान की स्थिति पर निगरानी के लिए 18 जोनल अधिकारी तैनात किए हैं। जनपद पंचायत दुलदुला में 7 और कुनकुरी जनपद पंचायत क्षेत्र में कुल 11 जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए है। ये जोनल अधिकारी मतदान दलों की रवानगी से लेकर मतदान को सम्पन्न करने के बाद मतगणना सारणीकरण की रिपोर्टिंग निर्वाचन कार्यालय को करेंगंे।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड दुलदुला के चाम्पाटोली जोन के लिए विकासखंड स्त्रोत केंद्र के मिशन समन्वयक श्री दीपेंद्र कुमार सिन्हा को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कस्तूरा जोन के लिए श्री हेमंत कुमार नायक सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बांगुरकेला जोन के लिए श्री मार्टिन खलखो, विकास खंड शिक्षा अधिकारी दुलदुला जोन के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के उपयंत्री श्री अजय बंजारे, करडेगा जोन के लिए वन क्षेत्रपाल श्री आर आर चैहान तथा हल्दी मुंडा जोन के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री एफ आर बर्मन को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के उपयंत्री श्री प्रमोद कुमार महतो को रिजर्व जोनल अधिकारी बनाया गया है।

विकासखंड कुनकुरी के नारायणपुर जोन के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के श्री रघुराज चैहान, बासनताल जोन के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के श्री एन.के.महतो, केराडीह जोन के लिए जनपद पंचायत के उप अभियंता श्री संतोष कुमार ठाकुर, रायकेरा जोन के लिए उप अभियंता श्री एल्फीज विराज लकड़ा, गिनाबहार जोन के लिए उप अभियंता श्री एसएस पैकरा,  कलीबा जोन के लिए श्री लेयोस खेस्स, पकरीकछार जोन के लिये उप अभियंता श्री आई बड़ा, हर्राडांड जोन के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री फ्रांसिस लकड़ा, खारीझरिया जोन के लिए उप अभियंता श्री देवार्चन मालाकर को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद भटनागर तथा सहायक विकास अधिकारी श्री दीपक मिंज को रिजर्व में रखा गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook