दुर्ग साईंस कॉलेज के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने दूसरी बार दिये मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में 4 लाख 41 हजार रूपये
दुर्ग 29 मई : शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने मिलकर मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में 4 लाख 41 हजार रूपये जमा कराये हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की अपील पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने मई माह के वेतन से एक दिन के वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने की सह लिखित स्वीकृति प्रदान की। डाॅ. सिंह के अनुसार इससे पूर्व भी माह मार्च में साइंस कालेज, दुर्ग के प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने मिलकर एक दिन का वेतन पांच लाख रूपये लगभग मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में जमा कराया था। डाॅ. सिंह ने अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों, प्राध्यापकों व कर्मचारियों से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण के कारण संकट की इस घड़ी में अपनी स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष में अवश्य अंशदान करें। समाज के हित में हमारी यह छोटी सी आहुति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।
Leave A Comment