अज्ञात शख्स ने आजाद चौक सीएसपी को दी गोली मारने की धमकी, मामला दर्ज
रायपुर : इन दिनों धमकी देने के कई मामले सामने आ रहे हैं चाहे पूर्व मंत्री-विधायक हो या पुलिस को जी हाँ आज खबर आई है कि आज़ाद चौक सीएसपी नसर सिद्दीकी को किसी उमेश मिश्रा नाम के शख्स ने धमकी दी कि उसे गोली मार देंगे आरोपी के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आजाद चौक सीएसपी नसर सिद्दीकी ने बताया कि 26 नवंबर की शाम साढ़े पांच बजे के आसपास उनके पास एक फोन आया था. आरोपी ने खुद को उमेश मिश्रा बताते हुए गाली-गलौज करते हुए उसे गोली मारने की धमकी दी. जिस नंबर से फोन आया था वह उत्तरप्रदेश का दिखा रहा है. सीएसपी की शिकायत पर आरोपी उमेश मिश्रा के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Leave A Comment