जशपुरनगर : प्राकृतिक आपदा से मृतक के आश्रितों के लिए 12 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत
जशपुरनगर 29 मई : जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री महादेव कावरे ने प्राकृतिक आपदा से मृतकों के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र क्रमांक 6-4 के तहत् चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किए हैं। जिसके अंतर्गत श्री कष्टु राम नाग ग्राम कुकरगांव तहसील पत्थलगांव को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राशि श्री कष्टु राम को उसके पत्नी श्रीमती सुकान्ती बाई नाग की सर्पदंष की वजह से हुई असामयिक मृत्यु के कारण प्रदान की गई है।
इसी प्रकार श्री सामेल लकड़ा निवासी ग्राम हरदीझरिया तहसील पत्थलगांव निवासी को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राशि श्री सामेल लकड़ा को उसके पुत्र श्री परमेष्वर लकड़ा की पानी में डूबने से हुई असामयिक मृत्यु के कारण प्रदान की गई है एवं श्री कृष्णा राम निवासी ग्राम झिमकी तहसील पत्थलगांव को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राशि श्री कृष्णा राम को उसकी पुत्री कुमारी संजनी की सर्पदंष के वजह से हुई असामयिक मृत्यु के कारण प्रदान की गई है।
Leave A Comment