ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : कलेक्टर ने वीडियो कांफे्रंस के माध्यम से जनपद स्तर के सभी अधिकारियो की ली बैठक

 कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए सारी तैयारी सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
क्वारेन्टाईन सेंटर में सांपों से सुरक्षा के लिए दरवाजों खिड़कियों को कवर करने के निर्देश दिए
संक्रमित मरीज पाए जाने पर तत्काल कांटेक्ट ट्रेसिंग कराने के भी दिए गए निर्देश
टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव के लिए सुरक्षा इंतजाम करें

जशपुरनगर 29 मई : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज स्वान कक्ष में वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से जुड़कर जशपुर जिले के आठों विकासखंडों के एसडीएम, जनपद सीईओ बीएमओ एवं अन्य अधिकारियों को कोरोना संक्रमण सुरक्षा एवं बचाव, मनरेगा के कार्य, स्वच्छ भारत मिशन,ट्ड्डिी से बचाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को क्वारेन्टाईन सेंटर में सांपों से सुरक्षा के लिए दरवाजों खिड़कियों को कवर करने के निर्देश दिए हैं। क्वारेंटाईन सेंटर में संभावित संक्रमित मरीज पाए जाने पर तत्काल कांटेक्ट ट्रेसिंग कराकर संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी एकत्रित करने कहा गया है।साथ ही क्वारेंटाईन सेंटर को बेरिकेटिंग करके कवर करने के भी निर्देश दिए गए है।

उन्होंने गर्भवती महिलाओं, 60 वर्ष से अधिक वृद्ध जन, बच्चों में भी संभावित लक्षण पाए जाने पर तत्काल इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियो ंको दिए है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय, श्री चेतन साहू, आकांक्षा त्रिपाठी, जनपद सीईओ श्री मरकाम, डीपीएम श्री गनपत नायक, जिला सलाहकार समिति के राजेश कुमार जैन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  
कलेक्टर ने क्वारेंटाईन सेंटर के आस-पास पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए है। उन्होंने रेड जोन से आने वाले क्वारेंटाईन सेंटर पर अन्य व्यवस्थाओं कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा।

  कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्य संचालित हो रहे हैं। मनरेगा में मजदूरों की संख्या 85 हजार तक लक्ष्य को पहुंचाने के निर्देश दिए है। स्वच्छभारत मिशन के तहत्  कार्याें की भी समीक्षा करते हुए कोरोना वायरस  के संक्रमण से बचाव के लिए स्वाच्छाग्राही महिलाओं के द्वारा ग्रामीण अंचल में वायरस के रोकथाम हेतु विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर श्री कांवरे ने टिड्डी दल के प्रकोप के प्रभावी नियंत्रण के लिए सुरक्षा के उपाए अपनाने के लिए कहा गया है। दल के द्वारा अनुविभाग एवं ग्राम स्तरीय दल को मार्गदर्षन एवं आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित कराया जाएगा। सीमावर्ती जिले एवं राज्यों के प्रषासनिक अमले से संपर्क कर अद्यतन सूचनाओं को अपने अधीनस्थ गठित दलों तक प्राप्त जानकारी को प्रसारित भी किया जाएगा। जिले की फसल एवं वन आपदा की सुरक्षा के लिए कीटनाषकों के उपयोग हेतु लगने वाले आवष्यक यंत्रों, कीटनाषकों की उचित व्यवस्था सुनिष्चित करने के साथ ही इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को भी दिए गए है।  

श्री कावरे ने समीक्षा के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत् दिए गए लक्ष्य को 10 जून तक शत् प्रतिशत् पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजनांतर्गत गौठानों में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने कहा गया है। साथ ही गौठानांे के सचंालन के लिए महिलाओं को सहभागिता बढाने पर जोर दिया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook