ब्रेकिंग न्यूज़

 क्वारेंटाइन सेन्टरों मे गर्भवती महिलाओं को प्रदाय किया सुपोषण किट

बेमेतरा 29 मई : बेमेतरा जिले के 1039 क्वारेंटाइन सेन्टरों मे प्रवासी मरदूरों को 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया गया है। इन क्वारेंटाइन सेन्टरो मे 198 गर्भवती महिलायंे ठहरी  हुई है। जिनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए एक सकारात्मक पहल करते हुए जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव के मार्ग दर्शन मे महिला-बाल विकास जिला बेमेतरा द्वारा विशेष सुपोषण किट, चना, फल्ली दाना, दूध पाउडर, खजूर, सेव, केला, नारियल, रेडी-टू-ईट एवं गुड़ से बना हलवा आदि शामिल है। वर्तमान कोरोना संक्रमण (कोविड-19) के समय मे गर्भवती महिलाओं को क्वारेंटाइन सेन्टरों मे स्वास्थ्यवर्धक भेजन उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की अभिनव पहल है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook