आधार संबंधी निराकरण एवं दिव्यांगजनों हेतु आधार कार्ड बनाने 28 अगस्त को बैकुंठपुर में लगेगी शिविर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : यूआईडीआई के विशेषज्ञों की उपस्थिति में आधार संबंधी बायोमेट्रिक मिस मैचिंग, मल्टीपल रीजेक्शन प्रकरण के निराकरण एवं दिव्यागजनों के लिए आधार कार्ड बनाने हेतु 28 अगस्त को बैकुंठपुर के गौतम सदन, भारतीय स्टेट बैंक नजदीक सुबह साढ़े दस से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज यूआईडीआई से प्रतिनिधि के रूप में उप संचालक श्री टी. चेतन्य रेड्डी एवं प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अंकित तिवारी ने जानकारी दी कि आधार कार्ड से संबंधित बायोमेट्रिक मिस मैचिंग, मल्टीपल रीजेक्शन प्रकरण, सामाजिक सहायता पेंशन अंतर्गत आधार सीडिंग से संबंधित किसी भी तरह की सुधार सहित वृद्धजनो, दिव्यांगजनों के लिए शिविर स्थल पर आधार कार्ड बनाया जाएगा।
उक्त शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। जनपद पंचायत बैकुंठपुर एवं सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा बैकुण्ठपुर व शिवपुर चरचा के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को शिविर स्थान तक सकुशल लाने एवं पहुंचाने व शिविर स्थल पर पानी टैंकर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शिविर स्थल पर मेडिकल टीम व आवश्यक औषधि रखने एवं समाज कल्याण विभाग को व टेंट व भोजन, चाय-नाश्ता व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Leave A Comment